हरियाणा: शिक्षकों के 29646 पद खाली, बड़े पैमाने पर होगी जेबीटी-पीजीटी भर्ती

 


हरियाणा: शिक्षकों के 29646 पद खाली, बड़े पैमाने पर होगी जेबीटी-पीजीटी भर्ती



सार



  • विधानसभा में शिक्षा मंत्री ने विभिन्न श्रेणी के पद भरने की घोषणा की।

  • आफताब ने मेवात कैडर के तबादले, डेपुटेशन रद्द करने की उठाई मांग।



 

विस्तार


हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 29 हजार 646 पद खाली चल रहे हैं। कुल स्वीकृत 1 लाख 24 हजार 270 पदों में से लगभग तीस हजार पद खाली होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विपक्ष के साथ ही सत्ता पक्ष के विधायक भी सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहे हैं। सोमवार को प्रश्नकाल में शिक्षकों के खाली पदों का मुद्दा फिर उठा।
 

इंद्री से भाजपा विधायक रामकुमार कश्यप ने स्कूलों में स्वीकृत और खाली पड़े पदों की जानकारी मांगने के साथ ही यह भी पूछा कि कब तक शिक्षकों की भर्ती हो जाएगी। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने सदन को बताया कि प्रमोशन के जरिये तीन महीनों और सीधी भर्ती से दो महीने के भीतर शिक्षकों के अधिकांश खाली पड़े पद भर दिए जाएंगे। पीजीटी के 4017 पदों पर भर्ती नौ महीने के भीतर होगी। इन पदों को भरने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को डिमांड भेज दी जाएगी। पीआरटी, जेबीटी के 4702 पद कर्मचारी चयन आयोग के जरिए सीधी भर्ती से भरे जाएंगे।

मुख्य शिक्षकों के 790 पदों को पदोन्नति के आधार पर भरा जाएगा। मिडिल स्कूलों में खाली पड़े 1900 को भी जल्दी भरने का निर्णय लिया है। टीजीटी के 8137 पदों में से 33 फीसदी प्रमोशन और 67 फीसदी पदों को कर्मचारी चयन आयोग के जरिए भरा जाएगा। पीजीटी के 13129 पदों में से 3864 को कर्मचारी चयन आयोग के जरिए जल्दी भरने का निर्णय लिया गया है। 

5248 पद पदोन्नति से भरे जाएंगे। 4017 पदों को नौ महीने के भीतर भरने की डिमांड आयोग को भेजी जाएगी। इससे आने वाले समय में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। इस पर नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने मेवात कैडर में भी शिक्षकों के अनेक पद खाली होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मेवात कैडर इसलिए बनाया गया था ताकि वहां शिक्षकों की कमी न हो। लेकिन, नई भर्ती तो हुई नहीं, मेवात कैडर में तैनात शिक्षकों के तबादले व डेपुटेशन दूसरी जगह कर दिए गए। सरकार तुरंत प्रभाव से उन तबादलों व डेपुटेशन को रद्द करे ताकि मेवात को शिक्षक मिल सकें।