रोहतक के वकीली ने जीती बार क्रिकेट लीग

 


रोहतक के वकीली ने जीती बार क्रिकेट लीग


रेवाड़ी के धारूहेड़ा में 21 से 25 फरवरी तक खेली गई बार क्रिकेट लीग रोहतक की टीम ने जीती है। जिला बार के वकीलों की टीम ने फाइनल मैच में मंगलवार को सोहना की टीम को 60 रन से हरा दिया। शानदार प्रदर्शन करने वाले मनीष हुड्डा को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। जिला बार प्रधान लोकेंद्र फौगाट ने विजेता टीम को 21 हजार रुपये का ईनाम दिया है।


 

बार के पूर्व प्रधान दीपक कुंडू ने बताया कि रेवाड़ी बार एसोसिएशन की तरफ से धारूहेड़ा के बीआर गौतम स्टेडियम में छह दिवसीय क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लीग में रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, सोहना, गुड़गांव, फरीदाबाद व पलवल सहित 16 टीमों ने भाग लिया। रोहतक की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पलवल की टीम को 64 रन से हराया था। जबकि फाइनल मुकाबला सोहना के साथ खेला गया। रोहतक टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 182 रन बनाए। इसमें मनीष हुड्डा ने 35 गेदों पर 80 व टीम के कप्तान जगदीप हुड्डा ने 20 गेंदों पर 38 रन बनाए। जवाब में सोहना की टीम 122 रन बनाकर आउट हो गई। रोहतक की तरफ से मधुर अरोड़ा ने 4, मनीष हुड्डा व मुकेश बबल ने 2-2 और कृष्ण सिंधु व संदीप साहू ने 1-1 विकेट लिया। विजेता टीम को 21 हजार की ट्राफी मिली। जबकि बार प्रधान लोकेंद्र फौगाट उर्फ जोजो ने 21 हजार तो प्रमोद दलाल ने टीम को 11 हजार की प्रोत्साहन राशि दी। इस मौके पर टीम के साथ पूर्व बार प्रधान दीपक कुंडू, प्रदीप ब्रम्हाण, अरविंद श्योराण, जयपाल शर्मा, रणबीर अहलावत, चेतना अरोड़ा, भूपेंद्र्र पंघाल, नसीब पंघाल व निम्मी राठी मौजूद रहे।