रणजी ट्रॉफी : उड़ीसा को जीत के लिए 32 रन, हरियाणा को तीन विकेट की दरकार

 


रणजी ट्रॉफी : उड़ीसा को जीत के लिए 32 रन, हरियाणा को तीन विकेट की दरकार


लाहली के चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में हरियाणा और उड़ीसा के बीच चल रहे रणजी मुकाबले में तीसरा दिन भी गेंदबाजों के नाम रहा। तीसरे दिन कुल 12 विकेट गिरे। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उड़ीसा ने दूसरी पारी में सात विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए। उसे जीत के लिए 32 रन की जरूरत है। वहीं हरियाणा को मुकाबला जीतने के लिए 3 विकेट की दरकार है।


 

तीसरे दिन 218 रन से आगे खेलने उतरे हरियाणा के बल्लेबाज कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर सके और 248 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गए। उड़ीसा की ओर से सूर्यकांत ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए। वहीं हरियाणा के कप्तान हर्षल पटेल ने मात्र 39 गेंदों पर 35 रन का योगदान दिया। दूसरी पारी में 179 रनों का पीछा करने उतरी उड़ीसा की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की। टीम का पहला विकेट 41 रन पर गिरा। इसके बाद राइट-आर्म मीडियम गेंदबाज अजीत चहल की गेंदबाजी के आगे उड़ीसा के बल्लेबाज जूझते नजर आए। चहल ने 19 ओवर में 65 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। एक विकेट टीनू कुंडू के खाते में गया। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उड़ीसा ने 147 पर सात विकेट गंवा दिए। उड़ीसा को अंतिम दिन जीत के लिए 32 रन और हरियाणा को जीत के लिए 3 विकेट की जरूरत है।
हरियाणा पहली पारी 90/10
हरियाणा दूसरी पारी
खिलाड़ी रन गेंद
शुभम रोहिल्ला 48 114
अंकित कुमार 46 94
नितिन सैनी 6 17
शिवम चौहान 13 29
हिमांशु राना 40 112
प्रमोद 31 63
हर्षल पटेल 35 39
अजीत चहल 10 21
टिंकू कुंडू 2 21
आषीश हुड्डा 0 6
विपिन कुमार* 0 2
अतिरिक्त : 17 (बाई 7, लेग बाई 9, नोबाल 1 )
कुल : 248-10 (86.1 ओवर)
फॉल ऑफ विकेट
101-1 (अंकित कुमार), 110-2 (शुभम रोहिल्ला), 115-3 (नितिन सैनी), 139-4 (शिवम चौहान), 189-5 (हिमांशु राना), 228-6 (प्रमोद), 238-7 (हर्षल पटेल), 242-8 (टिंकू कुंडू), 248-9 (अजीत चहल), 248-10 (आषीश हुड्डा)
गेंदबाज : बसंत 20-6-37-0, राजेश 19-4-50-2, सूर्यकांत 23-4-86-5, पप्पू रॉय 24.1-7-59-1
उड़ीसा पहली पारी 160/10
उड़ीसा दूसरी पारी
खिलाड़ी रन गेंद
सूजीत 28 48
शांतनु 19 39
देबाषीश 4 19
सुभ्रांशू 6 19
बिपलब 7 26
गोविंदा 30 60
राजेश* 29 71
सूर्यकांत 12 5
राजेश* 4 14
अतिरिक्त : 8 (1 नोबाल, 7 लेगबाई)
फॉल ऑफ विकेट
41-1 (सूजीत), 56-2 (शांतनु), 65-3 (देबाषीश), 66-4 (सुभ्रांशू), 78-5 (बिपल्ब), 124-6 (गोविंदा), 136-7 (सूर्यकांत)
गेंदबाज : हर्षल पटेल 12-1-37-0, अजीत चहल 19-1-65-6, टिंकू कुंडू 8-0-19-1, आशीष हुड्डा 11-5-19-0